@बिहार : डी एम, एस पी नालंदा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कार्यक्रम..
आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल सोगरा उच्चविद्यालय ,बिहारशरीफ
के मैदान में श्री कुंदन कुमार , जिला पदाधिकारी, नालंदा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न किया गया ।
जिलाधिकारी , नालन्दा एवं पुलिस अधीक्षक , नालंदा के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया ,परेड कमांडर ,परिचारी राहुल कुमार झा एवं द्वितीय परेड कमांडर, परिचारी रविंद्र कुमार यादव द्वारा परेड का संचालन किया गया ।
परेड में भाग लेने वाले टुकड़ियां यथा जिला सुरक्षा बल पुरुष /महिला, गृह रक्षक, जिला बल प्रशिक्षु सिपाही,एन सीसी महिला/ पुरुष , एस्कॉर्ट एंड गाइड महिला /पुरुष शामिल हुए ।
एसएस बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गई।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में जिलेवासियों को संबोधित करते हुए सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा शिक्षा, सड़क, बिजली, समाज कल्याण आदि उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया ।
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी " आप सब की आवाज " ...आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें... ई. शिव कुमार, "ई. राज" -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
... हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है ...
@ख़बरें Tv : 15 अगस्त 2025 के अवसर पर श्री कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी एवं श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक ,नालंदा के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों /कर्मियों को सम्मानित किया गया ,जो निम्नवत् है:-
1. कर्मी का नाम -श्री विनय कुमार ,पदनाम -सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी ,
उत्कृष्ट कार्य -नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सफाई से संबंधित कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए ।
2. कर्मी का नाम - श्री कुदन कुमार
पद नाम - सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर निगम, बिहारशरीफ
उत्कृष्ट कार्य - नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई से संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट योगदान हेतु।
3. कर्मी का नाम -मो० तनवीर आलम
पद नाम - सहायक, नगर निगम बिहारशरीफ
उत्कृष्ट कार्य - आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन
4. कर्मी का नाम -श्री संजय कुमार
पद नाम - कर संग्रहक कमीशनधारी
नगर निगम, बिहारशरीफ़
उत्कृष्ट कार्य - वित्तीय वर्ष-2025-26 के प्रथम तिमाही सबसे अधिक राजस्व संग्रहण
5. कर्मी का नाम -अल्पना कुमारी
उत्कृष्ट कार्य -रग्बी खेल में भारतीय टीम के तरफ से उत्कृष्ण योगदान के लिए
6. कर्मी का नाम - राजन यादव
उत्कृष्ट कार्य -Good Samitarian के रूप में उत्कृष्ण योगदान के लिए
7.कर्मी का नाम - सुनील पासवान
उत्कृष्ट कार्य -Good Samitarian के रूप में उत्कृष्ण योगदान के लिए
8. कर्मी का नाम - भगवान महावीर
उत्कृष्ट कार्य -आयुष्मान भारत कार्ड के लाभर्थियों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए
9. Nalanda Netralay &
Maternity Home, Nalanda
उत्कृष्ट कार्य -आयुष्मान भारत कार्ड के लामर्थियों को अधिक लाभ पहुँचाने के लिए
15 अगस्त, 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "भामाशाह सम्मान" से उत्कृष्ट व्यसाईयों को पुरस्कृत किया गया:-
1. मेसर्स सिंह सर्विसेज़ -संजीव कुमार एट-कृपागंज, मुर्गवान, बेन, नालंदा बिहार को 51000 रुपए का चेक प्रदान किया गया।
2. मेसर्स एसके नालंदा उद्योग , महलपार, 588-एच.एन कॉटेज। बिहारशरीफ. नालन्दा को 21000 रुपए का चेक प्रदान किया गया।
3. मैसर्स नरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, ग्राम-मौआ , पो-बंगपुर. परवलपुर,नालंदा को 11000 रुपए का चेक प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, माननीय महापौर नगर निगम बिहार शरीफ ,माननीय अध्यक्षत, जिला परिषद, नालंदा सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं गणमान्य लोग आदि उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment