Posts

Showing posts from October, 2020

KHABRE TV - The birth anniversary of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel ji as well as the death anniversary of former Prime Minister of Iron Lady India was celebrated at District Congress Committee Office Rajendra Ashram Bihar Sharif.

Image
  The birth anniversary of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel ji as well as the death anniversary of former Prime Minister of Iron Lady India was celebrated at District Congress Committee Office Rajendra Ashram Bihar Sharif. (KHABRE TV - 9334598481, 9523505786) - On   31 October 2020, at the District Congress Committee Office Rajendra Ashram Bihar Sharif, the birth anniversary of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel ji was celebrated as well as the death anniversary of former Prime Minister of Iron Lady India Indira Gandhi On the occasion, a seminar was also organized under the chairmanship of the district president Dilip Kumar after the floral tributes paid to the oil painting of the two leaders. Addressing the seminar, District President Dilip Kumar said that today the country has the need of a leader who takes decisions in the interest of the country, just like these two great men. The way Sardar Vallabhbhai Patel took steps to protect the identity of the farmers and the ...

ख़बरे टीवी - जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के साथ-साथ आयरन लेडी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई...

Image
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के साथ-साथ आयरन लेडी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई. ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -   दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के साथ-साथ आयरन लेडी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में दिवंगत दोनों नेताओं के तैल चित्र पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए श्रद्धांजलि के बाद एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज देश को इन दोनों महापुरुषों के तरह ही देश हित में निर्णय लेने वाले नेता की आवश्यकता आ पड़ी है . जिस तरह से सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किसानों एवं देश की अस्मिता की रक्षा के लिए कदम उठाया था.  वह आज भी प्रशंसनीय है साथ ही जिस तरह से स्वर्गीय इंदिरा जी ने अपनी जान की परवाह न करते ...

KHABRE TV - Sweep icon Manav reached ICDS, appeal for 100 percent voting on November 3, the more votes in democracy, the better the government will be. Especially the role of women and young voters is most important.

Image
  Sweep icon Manav reached ICDS, appeal for 100 percent voting on November 3, the more votes in democracy, the better the government will be. Especially the role of women and young voters is most important. (KHABRE TV - 9334598481, 9523505786) -  Hilsa (Nalanda) Voter Awareness Campaign In order, the district's sweep icon Ashutosh Kumar Manav reached ICDS at Hilsa Bajrangbagh on Wednesday where women voters were made aware about the voting. Addressing the Anganwadi workers and assistants present in the meeting, Icon Mr. Manav said that not a single voter should be deprived of his right to vote in the upcoming assembly elections to be held on November 3. The more votes cast in democracy, the better the government will be. Especially the role of women and young voters is most important. He called for making the sweep program successful, giving the slogan of voting first and then refreshment. In this sequence, a collective resolution was also given to all the people present to ...

KHABRE TV - Nalanda District Level Media Certification and Monitoring Committee received complaints related to publication in various newspapers as suspicious paid news of the published news related to various candidates.

Image
  In three cases of suspected paid news, notice given to the candidate by the concerned electoral officer.   (Khabare TV - 9334598481, 9523505786) - Nalanda District Level Media Certification and Monitoring Committee received complaints related to publication in various newspapers as suspicious paid news of the published news related to various candidates. In this regard, the matter was given to the Election Officer of 171-Asthavan and 172-Bihar Sharif by the District Level Media Certification and Monitoring Committee. As a result, notice was issued by the Election Officer of Bihar Sharif in 2 cases related to the same candidate and in the case of suspected paid news to one candidate by the Election Officer of Asthawan. In the light of the notice issued, the written candidate has submitted his written opinion to the District Level Media Certification and Monitoring Committee. The district level MCMC will take its final decision in this regard. If the case of suspicious paid n...

KHABRE TV - The election rally of Surajbhan Singh alias Dada and Prince Raj, in support of LJP candidate I Ramesh Kumar in the polytechnic college ground, attracted thousands of people of all castes, classes.

Image
 The election rally of Surajbhan Singh alias Dada and Prince Raj, in support of LJP candidate I Ramesh Kumar in the polytechnic college ground, attracted thousands of people of all castes, classes.   (KHABRE TV - 9334598481, 9523505786) - Thousands of people thronged the class. The local administration had to work hard to handle the crowd. He stood in the sun for hours to get a glimpse of his leader. Arrived at about one and a half hours late from his scheduled time, when the former MP Surajbhan Singh started his speech with Magahi language, taunting Nitish Sarkar. Appealing to vote for the LJP candidate, he said that National President Chirag Ji has opposed Nitish ji for the people. There has been opposition to stop the migration of people from the state for education and employment. He also targeted the villagers when they asked the villagers that home delivery was going on and then everyone agreed. But every hand will provide employment. Raising the issues of education and ...

KHABRE TV - Nalanda District Election Officer Yogendra Singh today inspected the work of preparing EVMs for voting (EVM Commissioning) at Nalanda College,.......

Image
  Nalanda District Election Officer Yogendra Singh today inspected the work of preparing EVMs for voting (EVM Commissioning) at Nalanda College,    (KHABRE  TV - 9334598481, 9523505786) - Nalanda District Election Officer Yogendra Singh today supervised the preparation of EVMs (EVM Commissioning) at Nalanda College. Under the supervision of Bharat Electronics Limited (Bell) Engineers, the process of preparing the EVM machine for voting is being done under the prescribed procedure. In this work, necessary support is also being given by other engineers and other personnel deputed in EVM Koshang.  On this occasion, the Deputy Development Commissioner, EVM Koshang's Nodal Officer-cum- District Public Grievance Redressal Officer Rajesh Kumar and other deputed officials and personnel were present.

KHABRE TV - Sweep icon Ashutosh Manav reached Islampur, made voters aware, voter-dialogue program in Ratanpura village, Voting appealed by applying mask.

Image
  Sweep icon Ashutosh Manav reached Islampur, made voters aware, voter-dialogue program in Ratanpura village, Voting appealed by applying mask.   (Khabre TV - 9334598481, 9523505786) - Nalanda Icon Ashutosh Kumar Manav, who is continuously giving impetus to voter awareness campaign under sweep in Islampur (Nalanda) district reached Ratanpura in Islampur on Saturday afternoon and made voters aware. During this time, the slogan of "We are voters are the creators of the nation". He appealed to the young voters especially to participate in the upcoming assembly elections. Addressing the general voters, he said that you have got the biggest right to vote in democracy. Do not lose this right even by mistake. Vote yourself on November 3, the day of voting, as well as inspire neighbors to go to the booth by putting on masks. Fair in this episode Dozens of villagers present in the city vowed to vote in the Vidhan Sabha elections with a mask. Prior to this, Ashutosh Kumar Manav made a...

KHABRE TV - This time, to avoid voting from Corona, voting has to be done for this, the distance of two gazes is necessary, the Divyang people in Sarmerra made voters aware through the Tri Cycle rally.

Image
  This time, to avoid voting from Corona, voting has to be done for this, the distance of two gazes is necessary, the Divyang people in Sarmerra made voters aware through the Tri Cycle rally.   (Khabre TV - 9334598481, 9523505786) - In Sarmera block today, a message was given by Divyang people to motivate voters to vote on November 3 through Tri Cycle rally. The rally was flagged off by Block Development Officer Sarmera.   Ajit Kumar Pandey, Surendra Yadav PWD Block Sarmera DPO, Anil Prasad, Harish Chandra Das, Kanhaiya Kumar, Monu Kumar, Jitendra Kumar, Ashok Kumar, on the occasion of this rally organized under the leadership of PWD President Hriday Yadav and mercury athlete Kundan Kumar Pandey. A large number of Divyangjan including Vinod Kumar, Murari Prasad, Uday Prasad were present.

ख़बरे टीवी - गाना गाकर तीन नवम्बर को वोटिंग की अपील करते बच्चे का वीडियो ख़ूब हो रहा वायरल, नालंदा आइकॉन ने भी चाइल्ड आर्टिस्ट संदीप की प्रतिभा को किया प्रोत्साहित.

Image
 गाना गाकर तीन नवम्बर को वोटिंग की अपील करते बच्चे का वीडियो ख़ूब हो रहा वायरल !! https://youtu.be/k7I9bvYP8YQ ब्लू लाइन को टच करें और सुने, खबरें टीवी खास नालंदा आइकॉन ने भी चाइल्ड आर्टिस्ट संदीप की प्रतिभा को किया प्रोत्साहित   ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -  आगामी तीन नवम्बर को नालंदा ज़िले में होने वाले विधान सभा के चुनाव में अधिक से अधिक वोट दिलवाने का हर सम्भव प्रयास स्वीप के तहत किया जा रहा है. लेकिन इन सबमें सबसे अलग है ज़िले के हिलसा निवासी सुब्रत हल्दर के पुत्र संदीप हल्दर की अनोखी पहल जिसमें वे लगातार एक से बढ़कर एक फ़िल्मी धुन पर आधारित वोटर जागरुकता गीत गाकर मतदाताओं के बीच अलख जगाते नज़र आ रहे हैं. फ़ेसबुक, पब्लिक, वाट्स ऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर आजकल वोटर बड़े चाव से इस बाल कलाकर का मनोबल बढ़ाने में लगे हैं. ऐसी प्रतिभाओं की हौसला आफ़जाई करते हुए ज़िला स्वीप आइकॉन मानव ने कहा कि नालंदा में ३ नवम्बर को होने वाले चुनाव में बम्पर वोटिंग हो सके इसके लिए संदीप समेत अन्य लोक गायकों एवं स्वीपकर्मियों द्वारा जारी प्रयास काविले तारीफ़ है. उन्होंने ...

ख़बरे टीवी - बिहारशरीफ में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के प्रचार मे वामदलों के कार्यकर्ता

Image
बिहारशरीफ में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के प्रचार मे वामदलों के कार्यकर्ता. ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -    सोहसराय, बिहारशरीफ में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के प्रचार मे वामदलों के कार्यकर्ता । भाकपा माले के पाल बिहारी लाल , रामदेव चौधरी , किशोर साव , विनोद रजक, नसीरूद्दीन, सुभाष शर्मा , श्रवण शर्मा, सी पी आई के विजय पासवान , रमेश पंडित , रामजतन पासवान आदि शामिल थे ।

ख़बरे टीवी - निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर किया जा सकता है.

Image
निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर किया जा सकता है    ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर जन शिकायत समाधान कोषांग का गठन किया गया निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 1950 वोटर हेल्पलाइन या टोल फ्री नंबर 18003456374 पर कॉल  किया जा सकता है निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार के शिकायत की सूचना निम्नलिखित दूरभाष नंबरों पर दिया जा सकता है:-  बिहार शरीफ  06112 239618  हरनौत एवं नालंदा 06112 239619  अस्थावां एवं इस्लामपुर 06112 239620 राजगीर एवं हिलसा 06112 239621

ख़बरे टीवी - इसलामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह यादव ने गया रोड में प्रधान चुनावी कार्यालय का उदघाटन किये.

Image
  जदयू और राजद दोनों के उम्मीदवार का इसलामपुर से कोई सम्बन्ध नहीं है। इनका क्षेत्र में आगमन सिर्फ चुनाव के वक्त होता है   ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -    इसलामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह यादव ने गया रोड में प्रधान चुनावी कार्यालय का उदघाटन किये। इस अवसर पर उनके साथ हजारो की संख्या में लोग जुटे। इस अवसर पर महेंद्र सिंह यादव जी अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि  जदयू और राजद दोनों के उम्मीदवार का इसलामपुर से कोई सम्बन्ध नहीं है। इनका क्षेत्र में आगमन सिर्फ चुनाव के वक्त होता है। साथ में श्री शाहबुद्दीन साहेब, सिताराम सिंह, महेश सिंह यादव, महेश सिंह, सुरेंद्र प्रमुख जी ने भी लोगो को संबोधित किया और एकमत इन्हें जिताने की अपील की।

ख़बरे टीवी - लोजपा प्रत्यशी इंजिनियर रमेश कुमार ने सरमेरा में कार्यालय का उदघाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, बिहार की खोई अस्मिता को पाना है.

Image
बुधवार को लोजपा प्रत्यशी इंजिनियर रमेश कुमार ने सरमेरा में कार्यालय का उदघाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं के साथ 1 मिनट का मौन व्रत धारण कर  लोजपा के संस्थापक रामविलास को दी गई श्रद्धांजलि। ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -   अस्थावां (  नालंदा   ):  इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोजपा आज भी एनडीए कि समर्थक है।वह नीतीश कुमार के बिहार के अस्मिता को दांव पर लगा देने के कारण अलग हुई है।बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को नीतीश सरकार द्वारा नकारने के बाद वह जदयू से अलग होकर चुनाव लड़ रही है। विरोधियों द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है कि लोजपा सीट बटवारे के कारण अलग हुई है। बिहार की खोई अस्मिता को पाना है ।यहां के युवाओं को शिक्षा रोजगार मुहैया कराना है। उन्होंने  बहादुरपुर, हरगावां, भैरो बीघा, आेंदा, नेरूत, कोनंद आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुए शिक्षा, स्वास्थ मजदूरों का पलायन रोकने हेतु रोजगार  के अवसर मुहैया कराने के लिए  उद्यमियों को उद्योग लगाने का प्रोत्साहन देने,जातिवादी छोड़कर प्रधानमंत्री के कथन को सबका साथ सबका विकास...

ख़बरे टीवी - हमें गर्व है कि हमने आज पटना स्नातक निर्वाचन के लिए वोट किया .. जिन्होंने भी वोट किया उन सबको बधाई. - ज़िला स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव .

Image
 हमें गर्व है कि हमने आज पटना स्नातक निर्वाचन के लिए वोट किया .. जिन्होंने भी वोट किया उन सबको बधाई. -  ज़िला स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव  .   ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -    मतदान हमारा सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है जिसका प्रयोग करके ही लोकतंत्र को सबल बनाया जा सकता है.. हमें गर्व है कि हमने आज पटना स्नातक निर्वाचन के लिए वोट किया .. जिन्होंने भी वोट किया उन सबको बधाई.

ख़बरे टीवी - बिहारशरीफ के इमादपुर महल्ले में वाम दलों के कार्यकर्ता महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए प्रचार किए

Image
बिहारशरीफ के इमादपुर  महल्ले में वाम दलों के कार्यकर्ता महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए प्रचार किए.   ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -    बिहारशरीफ के इमादपुर  महल्ले में वाम दलों के कार्यकर्ता महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए प्रचार किए । लोगों ने जन सम्पर्क में कहा कि महागठबंधन की सरकार ही जनता की समस्याओं का समाधान कर सकती है ।  सभी गरीब गुरबों को एक होकर लालटेन छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से जीत दिलाना है 1 प्रचार दल में भाकपा माले के रामदेव चौधरी , किशोर साव , जगदीश दास , इरफान, कैसर, मुर्शीद, , अनवर, शहाबुद्दीन , भाकपा से विजय पासवान, रमेश पंडित आदि शामिल थे l

ख़बरे टीवी - स्वीप आइकॉन मानव ने चुनावी चौपाल लगाकर महिला मतदाताओं को किया जागरुक, सबसे अहम है, इस बार क़ोरोना से बचते हुए वोटिंग करनी है इसके लिए दो गज़ की दूरी, मास्क है जरुरी.

Image
 स्वीप आइकॉन मानव ने चुनावी चौपाल लगाकर महिला मतदाताओं को किया जागरुक,  सबसे अहम है, इस बार क़ोरोना से बचते हुए वोटिंग करनी है इसके लिए दो गज़ की दूरी, मास्क है जरुरी. ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -   हिलसा( नालंदा ) चुनाव आयोग के ज़िला स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव  ने प्रखंड के पटेल नगर स्थित दर्पण जीविका संगठन कार्यालय में दीदियों के बीच चुनावी चौपाल लगाया तथा उनसे मतदाता जागरुकता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की. कई गाँवों से भाग लेने  पहुँची जीविका दीदियों से मानव ने आह्वान किया कि आगामी ३ नवम्बर को नालंदा में होने वाले मतदान के दिन कोई वोटर छूटे नहीं इस पर नज़र रखनी होगी. शत प्रतिशत मतदान कराने में सभी जीविका दीदियों का रोल सबसे अहम है. इस बार क़ोरोना से बचते हुए वोटिंग करनी है इसके लिए दो गज़ की दूरी, मास्क है जरुरी का नारा दिया गया. इसी क्रम में घरों में दस्तक देकर भी ग्रामीण वोटरों को जागरुक करने का सुझाव दिया. इस दौरान महिलाओं ने आग नहीं चिंगारी हैं, हम भारत की नारी हैं.. पहले मतदान , फिर जलपान जैसे नारे लगाकर मतदान के प्रति अपनी एकज...

KHABRE TV - Laluji's brother-in- law and son-in-law took over the front in Nalanda, the main election office of the grand alliance at Maghada was inaugurated by Haryana's chief Congress leader and Lalu Yadav's deputy Captain Ajay Yadav.

Image
    Laluji's brother-in- law and son-in-law took over the front in Nalanda,  the main election office of the grand alliance at Maghada was inaugurated by Haryana's chief Congress leader and Lalu Yadav's deputy Captain Ajay Yadav. (Khabare TV - 9334598481, 9523505786) - The  Grand Election Office of the Grand Alliance in Maghada was inaugurated by Haryana Chief Congress leader and Lalu Yadav's vice-captain Captain Ajay Yadav. Laluji's son-in-law and Haryana MLA Chiranjeevi Rao, Haryana MLA Shishupal, Maharashtra MLA Ramhari Rupnavar, Youth Congress's Bihar incharge Amit Yadav and Rajesh Sunny were also present.    Leaders of all the five parties of the Grand Alliance addressed a large crowd gathered on the occasion. Rajendra ji of CPI (M) headed the stage and Amit ji of RJD presided.  Among the speakers, Ramdev Kushwaha ji appealed to change the chaos in the state and vote for the Grand Alliance to guarantee employment with justice. RJD Principal Gene...

ख़बरे टीवी - लालूजी के समधी और दामाद ने संभाला नालंदा में मोर्चा, मघड़ा में महागठबंधन के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हरियाणा के प्रमुख कांग्रेस नेता और लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव द्वारा किया गया.

Image
 लालूजी के समधी और दामाद ने संभाला नालंदा में मोर्चा,  मघड़ा में महागठबंधन के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हरियाणा के प्रमुख कांग्रेस नेता और लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव द्वारा किया गया. ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -    मघड़ा में महागठबंधन के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हरियाणा के प्रमुख कांग्रेस नेता और लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर लालूजी के दामाद और हरियाणा के विधायक चिरंजीवी राव, हरियाणा विधायक शिशुपाल, महाराष्ट्र के विधायक रामहरि रूपनवार,  यूथ कांग्रेस के बिहार प्रभारी अमित यादव और राजेश सन्नी भी उपस्थित थे।  महागठबंधन के सभी पांचों पार्टियों के नेताओं ने इस अवसर पर जमा भारी भीड़ को संबोधित किया। माकपा के राजेन्द्र जी ने मंच संचालन और  राजद के अमित जी ने अध्यक्षता की।  वक्ताओं में रामदेव कुशवाहा जी ने राज्य में अराजकता को बदलने और  न्याय के साथ रोजगार गारंटी के लिए महागठबंधन को वोट देने की अपील की। राजद के प्रधान महासचिव सुनील यादव ने यदुवंशी समाज और कुर्मी समाज को एक होकर महागठबंधन ...

ख़बरे टीवी - चाहे- जो भी हो मजबूरी , वोट देना बहुत जरुरी....” जैसे नारों से गूंजा शहर का नुक्कड़, प्रखंडों में चलाया गया, मतदाता जागरुकता अभियान, मानव ने की बम्पर वोटिंग की अपील

Image
  चाहे- जो भी हो मजबूरी , वोट देना बहुत जरुरी....” जैसे  नारों से गूंजा शहर का नुक्कड़,  प्रखंडों में चलाया गया,  मतदाता जागरुकता अभियान, मानव ने की बम्पर वोटिंग की अपील      ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -    स्वीप अभियान के तहत वोटरों को जागरुक करने के लिए लगातार पसीना बहा रहे नालन्दा स्वीप आइकॉन ने बुधवार को ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया. इस दौरान योगीपुर में नुक्कड़ सह जागरुकता  कार्यक्रम के तहत शामिल दर्जनों महिला पुरुषों , जीविका दीदियों एवं स्वीपकर्मियों ने जागरुक करने सम्बंधी नारे भी लगाए. चाहे जो भी हो मजबूरी, वोट देना बहुत जरुरी, हम हैं मतदाता राष्ट्र के निर्माता जैसे नारे लोगों ने नुक्कड़ सभा के क्रम में लगाए.  इस मौक़े पर ज़िला स्वीप आइकन श्री मानव ने कहा कि सभी मतदाता अगर दिल से ठान लेंगे तो इस बार विधानसभा के चुनाव का मत प्रतिशत ज़रूर बढ़ेगा. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए नालन्दा ज़िले के समस्त स्वीपकर्मियों तथा ख़ासकर जीविका एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्व...

ख़बरे टीवी - बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिकीय निर्वाचन 2020 के तहत पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कल होगा मतदान, सारी तैयारियां हुई पूरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की की गई संयुक्त ब्रीफिंग

Image
  बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिकीय  निर्वाचन 2020 के तहत पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कल होगा मतदान, सारी तैयारियां हुई पूरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की की गई संयुक्त ब्रीफिंग      ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -     बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिकीय निर्वाचन 2020 के तहत पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक मतदान होगा।  मतदान को लेकर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।  आज सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी द्वारा सभी आवश्यक वैधानिक सामग्रियों का उठाव सोगरा हाई स्कूल से किया गया।  सोगरा हाई स्कूल के मैदान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारियों, सेक्टर-सह- जोनल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।  सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 सं...

ख़बरे टीवी - आगमी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और इस समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य पावापुरी ओपी झेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व मे.

Image
  आगमी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और इस समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य पावापुरी ओपी  झेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व मे.       ( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) -    आगमी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और इस समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य पावापुरी ओपी  झेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व मे थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू हुआ।  जो पावापुरी बाजार से दुर्गापुर केरुवा गाजीपुर  लक्खा चक महिला थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस जवानों ने करीब 10 किलोमीटर पैदल मार्च किया। उन्होंने सभी से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह भी दी।  थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि   चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर लगाम कसने के लिए और शांति पूर्ण तरीके से चुनाव कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया ।