ख़बरे टीवी - स्वीप आइकॉन मानव ने चुनावी चौपाल लगाकर महिला मतदाताओं को किया जागरुक, सबसे अहम है, इस बार क़ोरोना से बचते हुए वोटिंग करनी है इसके लिए दो गज़ की दूरी, मास्क है जरुरी.
स्वीप आइकॉन मानव ने चुनावी चौपाल लगाकर महिला मतदाताओं को किया जागरुक, सबसे अहम है, इस बार क़ोरोना से बचते हुए वोटिंग करनी है इसके लिए दो गज़ की दूरी, मास्क है जरुरी.
( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) - हिलसा( नालंदा ) चुनाव आयोग के ज़िला स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने प्रखंड के पटेल नगर स्थित दर्पण जीविका संगठन कार्यालय में दीदियों के बीच चुनावी चौपाल लगाया तथा उनसे मतदाता जागरुकता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की. कई गाँवों से भाग लेने
पहुँची जीविका दीदियों से मानव ने आह्वान किया कि आगामी ३ नवम्बर को नालंदा में होने वाले मतदान के दिन कोई वोटर छूटे नहीं इस पर नज़र रखनी होगी. शत प्रतिशत मतदान कराने में सभी जीविका दीदियों का रोल
सबसे अहम है. इस बार क़ोरोना से बचते हुए वोटिंग करनी है इसके लिए दो गज़ की दूरी, मास्क है जरुरी का नारा दिया गया. इसी
क्रम में घरों में दस्तक देकर भी ग्रामीण वोटरों को जागरुक करने का सुझाव दिया. इस दौरान महिलाओं ने आग नहीं चिंगारी हैं, हम भारत की नारी हैं.. पहले मतदान , फिर जलपान जैसे नारे लगाकर मतदान के प्रति अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया तथा शत प्रतिशत मतदान कराने में बड़ी भूमिका निभाने का भी संकल्प लिया. चौपाल में शामिल महिला मतदाताओं को लोक गायक योगेन्द्र सुरसंगम एवं समाजसेवी
श्री मानव ने मनोरंजक तरीक़े से वोटिंग प्रक्रिया से भी अवगत कराया तथा रंगोली में बेहतर स्थान के लिए खुलकर सराहना की.
Comments
Post a Comment