ख़बरे टीवी - अगर नालंदा की जनता मुझे मौका देती है तो मैं नालंदा के हर ऐतिहासिक मंदिर-मस्जिद को पर्यटक स्थल के रूप में करूंगा विकसित : गुंजन पटेल
अगर नालंदा की जनता मुझे मौका देती है तो मैं नालंदा के हर ऐतिहासिक मंदिर-मस्जिद को पर्यटक स्थल के रूप में करूंगा विकसित : गुंजन पटेल
( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) - दिनांक 20 अक्टूबर 2020, दिन मंगलवार को नालंदा महागठबंधन प्रत्याशी गुंजन पटेल ने नूरसराय प्रखण्ड एवं बेन प्रखंड में महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने आपसी सहमति से समन्वय समिति का गठन किया। सभा को संबोधित करते हुए गुंजन पटेल ने कहा कि नालंदा की जनता को एक निष्क्रिय विधायक ने अपना जागीर समझ रखा है।
स्थानीय विधायक की निष्क्रियता और संवेदनहीनता ने नालंदा को बर्बाद कर दिया है। ने इस बार युवा विधायक चुनने का ठान लिया है। उन्होंने कहा कि अगर नालंदा की जनता उन्हें मौका देती है तो वे नालंदा को टूरिस्ट सर्किल के रूप में विकसित करेंगे और साथ ही साथ नालंदा विधानसभा क्षेत्र के हर मंदिर जो भी पुरानी और ऐतिहासिक होगी, उसे पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करेंगे।
इसके साथ साथ उन्होंने भाकपा माले के साथ बेन प्रखंड में बैठक का हिस्सा लिया एवं अंडवस गांव में जन्मसम्पर्क किया।
इस अवसर पर महागठबंधन के सभी पार्टियों के सदस्य, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment