ख़बरे टीवी - चाहे- जो भी हो मजबूरी , वोट देना बहुत जरुरी....” जैसे नारों से गूंजा शहर का नुक्कड़, प्रखंडों में चलाया गया, मतदाता जागरुकता अभियान, मानव ने की बम्पर वोटिंग की अपील
चाहे- जो भी हो मजबूरी , वोट देना बहुत जरुरी....” जैसे नारों से गूंजा शहर का नुक्कड़, प्रखंडों में चलाया गया, मतदाता जागरुकता अभियान, मानव ने की बम्पर वोटिंग की अपील
( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) - स्वीप अभियान के तहत वोटरों को जागरुक करने के लिए लगातार पसीना बहा रहे नालन्दा स्वीप आइकॉन ने बुधवार को ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया. इस दौरान योगीपुर में नुक्कड़ सह जागरुकता कार्यक्रम के तहत शामिल दर्जनों महिला पुरुषों , जीविका दीदियों एवं स्वीपकर्मियों ने जागरुक करने सम्बंधी नारे भी लगाए. चाहे जो भी हो मजबूरी, वोट देना बहुत जरुरी, हम हैं मतदाता राष्ट्र के निर्माता जैसे नारे लोगों ने नुक्कड़ सभा के क्रम में लगाए.
इस मौक़े पर ज़िला स्वीप आइकन श्री मानव ने कहा कि सभी मतदाता अगर दिल से ठान लेंगे तो इस बार विधानसभा के चुनाव का मत प्रतिशत ज़रूर बढ़ेगा. मतदाताओं को जागरुक करने के लिए नालन्दा ज़िले के समस्त स्वीपकर्मियों तथा ख़ासकर जीविका एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा स्वीप अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. अभियान में शामिल चर्चित लोक गायक योगेन्द्र सुरसंगम ने गीत के माध्यम से कहा कि प्रखंड के सभी ग्रामीण नागरिक एकजूट होकर अपना अपना वोट आने वाले विधान सभा के चुनाव में मास्क लगाकर ज़रूर दें.
जब तक वोट प्रतिशत नहीं बढ़ेगा तबतक अच्छी सरकार का गठन सम्भव नहीं है. इस दौरान वक्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं की हौसला आफ़जाई करते हुए आम जन से मतदाता जागरुकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.
Comments
Post a Comment