ख़बरे टीवी - बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिकीय निर्वाचन 2020 के तहत पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कल होगा मतदान, सारी तैयारियां हुई पूरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की की गई संयुक्त ब्रीफिंग
बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिकीय निर्वाचन 2020 के तहत पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कल होगा मतदान, सारी तैयारियां हुई पूरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की की गई संयुक्त ब्रीफिंग
( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) - बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिकीय निर्वाचन 2020 के तहत पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक मतदान होगा।
मतदान को लेकर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
आज सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी द्वारा सभी आवश्यक वैधानिक सामग्रियों का उठाव सोगरा हाई स्कूल से किया गया।
सोगरा हाई स्कूल के मैदान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारियों, सेक्टर-सह- जोनल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण काल में होने वाले इस पहले चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सभी मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक मतदाता को मतदान हेतु ग्लव्स उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मतदान के बाद डस्टबिन में डालने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर डस्टबिन भी उपलब्ध कराया गया है। सभी मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर के माध्यम से लिया जाएगा।
मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। साथ ही स्टेट पुलिस की टीम मतदान केंद्र के आसपास की सुरक्षा के लिए सजग, सतर्क एवं चौकस रहकर कार्य करेगी।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी टीम उपलब्ध रहेगी, जिसके द्वारा प्रत्येक मतदाता का फोटो लिया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग भी की जाएगी। सभी मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।
इस चुनाव के लिए 9 तरह के वैकल्पिक दस्तावेजों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता दी गई है। वैकल्पिक दस्तावेजों के रूप में 1)आधार कार्ड, 2)ड्राइविंग लाइसेंस,3) पैन कार्ड,4) भारतीय पासपोर्ट, 5)राज्य /केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम, स्थानीय निकाय या निजी औद्योगिक घराने द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, 6)सांसदों, विधायकों/ विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र,7) शैक्षणिक संस्थानों, जिसमें संबंधित शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक कार्यरत है, द्वारा जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, 8) विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री/ डिप्लोमा प्रमाण पत्र मूल में तथा 9) सक्षम प्राधिकार द्वारा दिव्यांग को जारी प्रमाण पत्र मूल में को आयोग द्वारा मान्यता दी गई है।इसके बारे में भी सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी गई।
बताया गया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के दाहिने हाथ के बीच की उंगली में तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के दाहिने हाथ की फोर फिंगर (तर्जनी) में अमिट स्याही की मार्किंग की जाएगी।
मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी पीठासीन पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मत पेटी को लेकर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, मीठापुर पटना स्थित वज्रगृह में जमा कराएंगे।
जिला में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 मतदान केंद्र पर 2276 मतदाता तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 40 मतदान केंद्रों पर 29215 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 24 सेक्टर 6 जोनल दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं।
Comments
Post a Comment