ख़बरे टीवी - रहुई प्रखंड के महम्मदपुर , हुसैनपुर के बाद पेशौर में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार का दौरा हुआ, वहाँ एक छोटी सभा हुई जिस की अध्यक्षता माले नेता पाल बिहारी लाल ने किया.
रहुई प्रखंड के महम्मदपुर , हुसैनपुर के बाद पेशौर में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार का दौरा हुआ, वहाँ एक छोटी सभा हुई जिस की अध्यक्षता माले नेता पाल बिहारी लाल ने किया.
( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) - रहुई प्रखंड के महम्मदपुर , हुसैनपुर के बाद पेशौर में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार का दौरा हुआ । वहाँ एक छोटी सभा हुई जिस की अध्यक्षता माले नेता पाल बिहारी लाल ने किया । वक्तागण थे - मुखिया जैन पासवान, पंचायत समिति सदस्य संतोष राम , जिला परिषद सदस्य अरबिंद यादव राजद नेता पप्पु यादव ।
जनसमूह ने हाथ उठाकर जिताने का आश्वासन दिया । बिहारशरीफ में माले नेता रामदेव चौधरी . किशोर साव, सीपीआई नेता मोहन प्रसाद, विजय पासवान ' राजेन्द्र पासवान आदि ने मिलकर अली नगर झींगनगर , महलपर, आदि जगहों पर महागठबनधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में प्रचार किया ।
Comments
Post a Comment