ख़बरे टीवी - बिहारशरीफ के इमादपुर महल्ले में वाम दलों के कार्यकर्ता महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए प्रचार किए
बिहारशरीफ के इमादपुर महल्ले में वाम दलों के कार्यकर्ता महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए प्रचार किए.
( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) - बिहारशरीफ के इमादपुर महल्ले में वाम दलों के कार्यकर्ता महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए प्रचार किए । लोगों ने जन सम्पर्क में कहा कि महागठबंधन की सरकार ही जनता की समस्याओं का समाधान कर सकती है ।
सभी गरीब गुरबों को एक होकर लालटेन छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से जीत दिलाना है 1 प्रचार दल में भाकपा माले के रामदेव चौधरी , किशोर साव , जगदीश दास , इरफान, कैसर, मुर्शीद, , अनवर, शहाबुद्दीन , भाकपा से विजय पासवान, रमेश पंडित आदि शामिल थे l
Comments
Post a Comment