ख़बरे टीवी - गाना गाकर तीन नवम्बर को वोटिंग की अपील करते बच्चे का वीडियो ख़ूब हो रहा वायरल, नालंदा आइकॉन ने भी चाइल्ड आर्टिस्ट संदीप की प्रतिभा को किया प्रोत्साहित.
गाना गाकर तीन नवम्बर को वोटिंग की अपील करते बच्चे का वीडियो ख़ूब हो रहा वायरल !!
ब्लू लाइन को टच करें और सुने, खबरें टीवी खास
नालंदा आइकॉन ने भी चाइल्ड आर्टिस्ट संदीप की प्रतिभा को किया प्रोत्साहित
( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) - आगामी तीन नवम्बर को नालंदा ज़िले में होने वाले विधान सभा के चुनाव में अधिक से अधिक वोट दिलवाने का हर सम्भव प्रयास स्वीप के तहत किया जा रहा है. लेकिन इन सबमें सबसे अलग है ज़िले के हिलसा निवासी सुब्रत हल्दर के पुत्र संदीप हल्दर की अनोखी पहल जिसमें वे लगातार एक से बढ़कर एक फ़िल्मी धुन पर आधारित वोटर जागरुकता गीत गाकर मतदाताओं के बीच अलख जगाते नज़र आ रहे हैं. फ़ेसबुक, पब्लिक, वाट्स ऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर आजकल वोटर बड़े चाव से इस बाल कलाकर का मनोबल बढ़ाने में लगे हैं. ऐसी प्रतिभाओं की हौसला आफ़जाई करते हुए ज़िला स्वीप आइकॉन मानव ने कहा कि नालंदा में ३ नवम्बर को होने वाले चुनाव में बम्पर वोटिंग हो सके इसके लिए संदीप समेत अन्य लोक गायकों एवं स्वीपकर्मियों द्वारा जारी प्रयास काविले तारीफ़ है. उन्होंने नालंदा के समस्त मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करते हुए देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने का आह्वान किया.
Comments
Post a Comment