ख़बरे टीवी - इसलामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह यादव ने गया रोड में प्रधान चुनावी कार्यालय का उदघाटन किये.
जदयू और राजद दोनों के उम्मीदवार का इसलामपुर से कोई सम्बन्ध नहीं है। इनका क्षेत्र में आगमन सिर्फ चुनाव के वक्त होता है
( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) - इसलामपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह यादव ने गया रोड में प्रधान चुनावी कार्यालय का उदघाटन किये। इस अवसर पर उनके साथ हजारो की संख्या में लोग जुटे। इस अवसर पर महेंद्र सिंह यादव जी अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि
जदयू और राजद दोनों के उम्मीदवार का इसलामपुर से कोई सम्बन्ध नहीं है। इनका क्षेत्र में आगमन सिर्फ चुनाव के वक्त होता है। साथ में श्री शाहबुद्दीन साहेब, सिताराम सिंह, महेश सिंह यादव, महेश सिंह, सुरेंद्र प्रमुख जी ने भी लोगो को संबोधित किया और एकमत इन्हें जिताने की अपील की।
Comments
Post a Comment