ख़बरे टीवी - लोजपा प्रत्यशी इंजिनियर रमेश कुमार ने सरमेरा में कार्यालय का उदघाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, बिहार की खोई अस्मिता को पाना है.
बुधवार को लोजपा प्रत्यशी इंजिनियर रमेश कुमार ने सरमेरा में कार्यालय का उदघाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यकर्ताओं के साथ 1 मिनट का मौन व्रत धारण कर लोजपा के संस्थापक रामविलास को दी गई श्रद्धांजलि।
( ख़बरे टीवी - 9334598481, 9523505786 ) - अस्थावां ( नालंदा ): इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोजपा आज भी एनडीए कि समर्थक है।वह नीतीश कुमार के बिहार के अस्मिता को दांव पर लगा देने के कारण अलग हुई है।बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को नीतीश सरकार द्वारा नकारने के बाद वह जदयू से अलग होकर चुनाव लड़ रही है। विरोधियों द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है कि लोजपा सीट बटवारे के कारण अलग हुई है। बिहार की खोई अस्मिता को पाना है ।यहां के युवाओं को शिक्षा रोजगार मुहैया कराना है।
उन्होंने बहादुरपुर, हरगावां, भैरो बीघा, आेंदा, नेरूत, कोनंद आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुए शिक्षा, स्वास्थ मजदूरों का पलायन रोकने हेतु रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए उद्यमियों को उद्योग लगाने का प्रोत्साहन देने,जातिवादी छोड़कर प्रधानमंत्री के कथन को सबका साथ सबका विकास और लोजपा के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के मुद्दे पर खुले मंच से ग्रामीणों से बात की। उन्होंने कहा कि वह विधान सभा अस्थावां के सभी घरों में रोजगार मुहैया करवाने में मदद करेंगे यहां से पलायन रोकने के लिए प्रखंड में छोटे छोटे उद्योगों के साथ लोगो को एक साल के अंदर एमएसएमई के सहारे रोजगार देने का वादा किया।
वहीं शिक्षा के लिए महाविद्यालय के साथ एक मेडिकल कॉलेज या एक इंजिनियरिंग कॉलेज का वादा करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में विकास बाबू के चेहरे पर जितने वाले प्रतिनिधि ने अपना विकास किया है।क्षेत्र के विकास के लिए कभी सोचा ही नहीं।नहीं तो इन 15 सालों में विधान सभा की तस्वीर बदल सकती थी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है।यहां के आज कई छात्रों की पढ़ाई मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण छूट गई ।पढ़ाई छोड़कर वह जीवन यापन के लिए कार्य करने को मजबुर हो गए।।
उन्होंने ये भी कहा कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। अफसरशाही बढ़ गई है।बिना रिश्वत दिए कोई कार्य किसी का नहीं होता है।
Comments
Post a Comment