KHABRE TV - टिक टॉक बनाने का नशा की वजह से गई एक युवक की जान, कैमरा मांगे जाने पर इंकार करना पड़ा महंगा, सीधे चलाई गोली और ले ली जान
टिक टॉक के चक्कर मे गयी एक कि जान
टिक टॉक बनाने का नशा की वजह से गई एक युवक की जान, कैमरा मांगे जाने पर इंकार करना पड़ा महंगा, सीधे चलाई गोली और ले ली जान।
पिछले महीने 20 तारीख को बिहारशरीफ भैसासुर मोहल्ले बढ़ई गली में राज आर्यन नामक की हत्या कर दी गई थी, कारण बताएं तो युवक से टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए कैमरे की मांग की गई थी, जो कि राज ने देने से मना कर दिया था|
अर्णव उर्फ रवि को मिली थी 19000 की सुपारी, जिसे वह पिस्टल और गोली खरीदने में खर्च किए वही गोली और पिस्टल राज आर्यन को मारने में इस्तेमाल किया था, पूर्व में भी आकाश और राज में कैमरा को लेकर नवादा बस स्टैंड में झगड़ा हो चुका था, मैं बता दूं दोनों कातिल नवादा के रहने वाले हैं जो की हत्या के बाद कई जगह पर भाग्य फिरे आखिरकार जब नवादा लौटे तो पुलिस के हत्थे चढ़े|
लहेरी पुलिस थाना ने बिहारशरीफ डीएसपी इमरान परवेज के दिशा निर्देश पर छापेमारी कर दोनों अपराधियो को एक पिस्टल एक रिवाल्वर 16 गोलियां और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मोहम्मद मुस्ताक डीआईयू प्रभारी, चंदन कुमार वीरेंद्र चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी सम्लित थे।
छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मोहम्मद मुस्ताक डीआईयू प्रभारी, चंदन कुमार वीरेंद्र चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी सम्लित थे।
Comments
Post a Comment