KHABRE TV - तुम डाल डाल मैं पात - पात यानी पुलिस की नजर अगर ज्यादा पैनी हो गई है, तो चोरों ने भी नई - नई जुगाड़ खोजने में लगे रहे, आइए जानते हैं पूरा मामला
तुम डाल डाल मैं पात - पात यानी पुलिस की नजर अगर ज्यादा पैनी हो गई है, तो चोरों ने भी नई - नई जुगाड़ खोजने में लगे रहे, आइए जानते हैं पूरा मामला
एक बिहारी सौ पे भारी इस कहावत को चरितार्थ करते हुए, अपने समय में बिना पढ़े - लिखे भी बड़े आदमी बनने का सपना, या कहे तो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाले, या फिर यह भी कर सकते हैं, 100 राजा का दिमाग एक चोर के पास रहता है, या फिर यह भी चलेगा, तुम डाल डाल मैं पात - पात यानी पुलिस की नजर अगर ज्यादा पैनी हो गई है, तो चोरों ने भी नई - नई जुगाड़ खोजने में लगे रहे है, इसी कड़ी में एक मामला और शराब तस्करी से जुड़ गया है,
जहां तक आपने देखा गैस के सिलेंडर, फल की टोकरी, पूरे शरीर में टेप से चिपका कर शराब की तस्करी जैसे कई जुगाड़ के साथ बिहार में शराब के तस्कर अपना कारोबार नए- नए आयाम के साथ करते चले आ रहे हैं, आज एक नया मामला आया, जिसमें दूध के गैलन में या कहें दूध बेचने वाला फेरी के रूप में शराब की तस्करी की जा रही थी, यह मामला बिहार के कटिहार का है।
बिहार के कटिहार में एक अजूबा तरीका तस्करों ने बना लिया है बिहार में जहां एक और शराबबंदी के लिए सरकार मुहिम चला रही है, वही इस मुहिम का सरेआम धज्जियां दूधवाले उड़ाते नजर आ रहे हैं, मामला बिहार के कटिहार का है, जहां आज सुबह दूधवाला शहर में बांटने के लिए दूध नहीं शराब लेकर जा रहा था|
वही पुलिस ने दो शराब तस्कर सहित दूध का कंटेनर बरामद किया, इस मामले में पुलिस तो कुछ भी कहने से इंकार कर दिया मगर दूध वाले ने जब हकीकत बताई तो नजारा कुछ और ही था, या एक बड़े रैकेट के रूप में काम करता है, और ऐसे साइक्लो कंटेनर दूधवाले अपनी गाड़ी में लेकर नियत जगह पर पहुंचाने का काम करते हैं और इस काम के लिए उन्हें ₹500 पर कंटेनर मिलता है|
पकड़ा गया दोनों तस्कर अब पुलिस की गिरफ्त में है, देखना यह है कि शराब तस्करी के खेल में पुलिस और शराब तस्कर के बीच में खेली जा+ रही आंख मिचोली कब बंद होगा, क्योंकि कहीं ना कहीं से शराब तस्कर का मनोबल बड़ा होने का वजह कहीं और ही इशारा करता है|
Comments
Post a Comment