KHABRE TV - पत्ती बिगहा गॉव में शुक्रवार को समाजसेवी स्व0 धनुषदेव सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर सह कंबल वितरण का आयोजन किया गया, लगभग पाँच हज़ार गरीब- असहाय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया
मुरलीधर केशरी - इसलामपुर (नालंदा) - प्रखंड के पत्ती बिगहा गॉव में शुक्रवार को समाजसेवी स्व0 धनुषदेव सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर सह कंबल वितरण का आयोजन किया गया।
इस शिविर में चंधारी पंचायत के अलावे आस- पास के लगभग पाँच हज़ार गरीब- असहाय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और बिहार सरकार के बड़े चिकित्सकों से अपनी इलाज कराटे हुए निःशुल्क दवा प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके पुत्र डॉ0 किसलय कांत ने बतलाया
कि उनके पिता जी शुरू से समाजसेवी थे, उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैं उनके पूण्य तिथि पर प्रतिवर्ष निःशुल्क शिविर का आयोजन कर असहाय व गरीबों की सेवा करता हूँ। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
इस शिविर डॉ0 किसलय के अलावे डॉ0 तरुण कुमार, डॉ0 विजय लाल, डॉ0 भोला शर्मा,डॉ0 शैलेन्द्र कुमार, ई0 उमाकांत, गिरिजा देवी, महेंद्र सिंह यादव, राकेश रौशन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment